Diljit Dosanjh: “दिलजीत दोसांझ ने शाहरुख खान के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए केकेआर के नारे से कोलकाता का उत्साह बढ़ाया”

diljit-dosanjh-4-2024-11-84ab1bbe65f454457f781efec4875ee4-3x2

Diljit Dosanjh: गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शनिवार शाम को कोलकाता में खचाखच भरे दर्शकों के बीच प्रस्तुति दी और उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार की सुबह, दिलजीत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कॉन्सर्ट की एक क्लिप पोस्ट की। शो के दौरान उन्होंने रबींद्रनाथ टैगोर और गुरु नानक के बारे में बात की। इतना ही नहीं गायक ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बारे में भी बात की।

‘केकेआर’ के स्लोगन के मुरीद हुए दिलजीत

वीडियो की शुरुआत दिलजीत द्वारा ‘केकेआर’ का नारा कोरबो लोरबो जीतबो चिल्लाने से हुई। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘ये बहुत अच्छी टैगलाइन है। ये केकेआर की है? बड़ी प्यारी टैगलाइन है। खासकर शाहरुख खान सर की टीम है तो वैसी भी अच्छी लगनी थी हमें क्योंकि हम सर के फैन हैं। तो ये बड़ा अच्छा मंत्र भी है कि आप मेहनत करे, लड़े और चाहे जीत मिले या ना मिले ये तो बाद की बात है।’

दिलजीत ने रवींद्रनाथ टैगोर को किया याद 

दिलजीत ने आगे कहा, ‘हमारा फर्ज है 100 फीसदी देना। आप 100 फीसदी मेहनत करते हैं तो जाहिर तौर पर जीत के पास कोई विकल्प नहीं रह जाता। तो ये बड़ा अच्छा नारा है।’ इसके बाद दिलजीत ने कहा, ‘आप लोगों के लिए बड़े फक्र की बात है कि आपके पास आध्यात्मिक नेता, रवींद्रनाथ टैगोर जैसी महान हस्तियां हैं। मैं उनके बारे में पढ़ रहा था, और एक बात मुझे अच्छी लगी। किसी ने उनसे कहा, ‘आपने राष्ट्रगान लिखा है, तो विश्वगान भी आप ही लिखें।’

पोस्ट के कैप्शन ने खींचा ध्यान 

उनका जवाब बहुत प्यारा था. उन्होंने कहा, ‘गुरु नानक जी ने इसे 15वीं सदी में ही लिख दिया था।’ दिलजीत ने वीडियो को कैप्शन दिया, जिसका एक हिस्सा बंगाली में लिखा था, ‘धोन्नोबाद कोलकाता, तोमाके भालो बाशी (धन्यवाद कोलकाता, आई लव यू)। दिल-लुमिनाती टूर 24, अगला बेंगलुरु।’

दिलजीत ने कोलकाता में की फुल ऑन मस्ती

कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत मशहूर इंडियन कॉफी हाउस में पहुंचे। उन्होंने दक्षिणेश्वर मंदिर का भी दौरा किया और शहर की प्रतिष्ठित पीली टैक्सी में सवारी की और अपनी दर्शनीय यात्रा के दौरान हुगली नदी के सुंदर तटों पर बैठे और तस्वीरें क्लिक कराईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों