24 घंटे में दूसरी बार पप्पू यादव को मिली धमकी, क्या है इसके मायने?

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जो एक गंभीर सुरक्षा खतरे का संकेत है। हाल ही में, एक युवक ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए एक धमकी भरा वीडियो जारी किया। युवक ने वीडियो में पप्पू यादव को अगले 5-6 दिनों में मारने की धमकी दी है। यह धमकी शनिवार को आए एक मैसेज से पहले की घटना है, जिसमें सांसद को “आज तुम्हारा आखिरी दिन है” कहा गया था। धमकी का यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों का कारण पप्पू यादव का वह बयान हो सकता है, जिसमें उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो वह लारेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। इस बयान के बाद से ही पप्पू यादव को गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
इन धमकियों के मद्देनजर, पप्पू यादव की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। उनके आवास पर सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए गए हैं, और उनके आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सिक्योरिटी चेकिंग के बाद ही किसी को उनसे मिलने की अनुमति दी जा रही है। पप्पू यादव की सुरक्षा के लिए इन प्रयासों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह घटना गंभीर अपराधी नेटवर्क की ओर से लगातार बढ़ते दबाव को दर्शाती है।