Darbhanga News: राजा सल्हेश के मंदिर में आग लगने के बाद तनाव का माहोल ,भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती

मंदिर में आग लगने की घटना को लोग एक साजिश के रूप में देख रहे हैं। गांव के ही एक ठाकुर परिवार पर मंदिर में आग लगाने का आरोप भी लगा रहे हैं।
दरभंगा जिले में भालपट्टी थाना क्षेत्र के खराजटोला में राजा सल्हेश के मंदिर में आग लगने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मंदिर में आग लगने की घटना को लोग एक साजिश के रूप में देख रहे हैं और गांव के ही एक ठाकुर परिवार पर मंदिर में आग लगाने का आरोप भी लगा रहे हैं। लोगों की माने तो राजेंद्र ठाकुर परिवार कई बार मंदिर से मूर्ति हटाने की धमकी दे चुका था।
मौके की नजाकत को देखते गांव में पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार और डीएसपी अमित कुमार खुद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद आग के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचकर FSL की टीम अलग-अलग जगहों से कई सबूत जुटा अपने साथ ले गई है। इस घटना एसडीओ विकास कुमार ने प्रथम दृष्टया शॉट शर्किट बताया है।
लोगों ने क्या बताया
स्थानीय लोगों की बात माने तो गांव के ही पूर्वज वर्षों पहले तकरीबन छह कट्ठा जमीन 108 राजा सल्हेश भगवान के मंदिर के नाम कर दिया और इसी जमीन पर तब लोगों ने राजा सल्हेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसी मंदिर की जमीन को हड़पने के लिए गांव के ही एक ठाकुर परिवार पूरी ताकत लगाए है। लेकिन ग्रामीण इसे राजा सल्हेश का मंदिर बता उसका विरोध कर रहे हैं। अभी भी पूरा मामला अदालत में चल ही रहा था कि शुक्रवार रात मंदिर में अचानक आग लगने की घटना हुई। इस घटना को भी साजिश मानकर लोगों ने राजेंद्र ठाकुर और उनके परिवार के खिलाफ आवेदन देकर भालपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीण इसे अगड़ी और दलित जाति की लड़ाई से भी जोड़ कर देख रहे हैं। बिना नाम लिए कहा, जो लोग राजा सल्हेश की पूजा पाठ नहीं करते, उनमें आस्था नहीं रखते, वैसे लोग ही इस घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस घटना के संबंध में राजद नेता राकेश नायक ने भालपट्टी के खराजटोला की घटना की कड़ी निंदा की है। महानगर युवा राजद अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि सनातन धर्म को एक करने वाले धर्म के ठेकेदार ने इस प्रकार का ढोंग रचा है। घटना स्थल पर पूर्व मंत्री सह विधायक ललित यादव ने विशेष टीम को भेजकर जानकारी ली है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इसका उचित निर्णय लेकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सदर एसडीओ क्या बोले
इस संबंध में सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी के साथ घटना स्थल का जाएगा लिया है। प्रथम दृष्टया बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। इस मंदिर के विवाद के संबंध में उन्होंने बताया कि कुछ महीने पूर्व मंदिर के जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया था। एक पक्ष का दावा है यह भूमि राजा सल्हेश के मंदिर की भूमि है। जबकि दूसरे पक्ष का दावा है कि यह जमीन मेरी है। ग्रामीणों से मिले आवेदन के विषय में कहा कि डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर ग्रामीणों द्वारा थाने में दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।