नोएडा से गाजियाबाद तक गरजे बुलडोजर: NCR में कई अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, 1.20 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली

एनसीआर के शहरों में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान जारी है। हर दिन, प्रशासन इन अवैध कॉलोनियों और इमारतों को ढहाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करता है। शुक्रवार को गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर लगाए गए, जिससे 1.20 लाख वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त हुई।

गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया

शुक्रवार को, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 70 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाए जा रहे तीन अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण गिरा दिए। जीडीए के जोन दो की प्रवर्तन टीम शुक्रवार को मुरादनगर के नवीपुर बंबा पहुंचीं, जहां दयानंद और विनोद ने 20 हजार वर्ग मीटर और शिवजीत ने 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में किए गए निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी की बाउंड्रीवाल और सड़कों को तोड़ दिया गया।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त

शुक्रवार को प्राधिकरण ने बिसरख गांव के पास डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया। 50 हजार वर्ग मीटर अतिक्रमण से बच गई जमीन की कीमत करोड़ों रुपये है। डूब क्षेत्र में कॉलोनाइजरों ने अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश की। अन्य कॉलोनाइजर इस कार्रवाई से आश्चर्यचकित हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र और डूब क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की टीम इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है अगर कोई इसका उल्लंघन करता है।

महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि बिसरख गांव के डूब क्षेत्र खसरा संख्या 322, 323, 324, 325, 331, 332 और 333 की लगभग 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। यह प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित जमीन क्षेत्र में है। इसमें सरकारी जमीन भी शामिल है। शुक्रवार को, प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश निम, प्रबंधक रोहित गुप्ता और सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में इन खसरा नंबरों की जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों