NCR NEWS: कुट्टू का आटा खा पड़ा महंगा; 40 लोग बीमार, 17 अस्पताल में भर्ती
नंदग्राम में कुट्टू की पूड़ी और पकौड़ी खाने से 40 लोग बीमार पड़ गए। हालत गंभीर होने पर एक ही परिवार के आठ लोगों समेत 17 को भर्ती करना पड़ा। दस मरीज वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में पहुंचे। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में पता चला कि सभी के बीमार होने की वजह एक ही चक्की से खरीदा गया आटा है।
नवरात्र में एक बार फिर कुट्टू के आटे से लोगों की सेहत बिगड़ गई। नंदग्राम में कुट्टू की पूड़ी और पकौड़ी खाने से 40 लोग बीमार पड़ गए। हालत गंभीर होने पर एक ही परिवार के आठ लोगों समेत 17 को भर्ती करना पड़ा। दस मरीज वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में पहुंचे। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में पता चला कि सभी के बीमार होने की वजह एक ही चक्की से खरीदा गया आटा है। इस चक्की पर कुट्टू किराना मंडी की फर्म सिद्धार्थ ट्रेडर्स से लाया गया था। मरीजों के अस्पताल आने का सिलसिला बृहस्पतिवार की रात से ही शुरू हो गया। शाम को कुट्टू से बनी पकड़ी और पूड़ी खाने के बाद लोगों के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई। रात के तीन बजे 17 लोग नंदग्राम के ही निजी अस्पताल पहुंचे। सभी को भर्ती किया गया।
इसके बाद कुछ लोग निजी अस्पताल और कुछ जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे। इन सभी का ओपीडी में ही उपचार हुआ। भर्ती कराए गए मरीजों की हालत में शुक्रवार की शाम तक सुधार हुआ। सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. अरविंद यादव ने बताया कि सभी ने नंदग्राम सेक्टर-सी स्थित अमित आटा चक्की कुट्टू का आटा खरीदा था।
चक्की से कुट्टू और आटे के दो नमूने लिए गए। पांच किलो कुट्टू को जब्त कर लिया गया है। अमित आटा चक्की को कुट्टू आपूर्ति करने वाली किराना मंडी की फर्म सिद्धार्थ ट्रेडर्स के यहां से कुट्टू का एक नमूना लिया गया और ढाई क्विंटल कुट्टू को सीज किया गया।
सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. अरविंद ने बताया कि जनता से अपील की जा रही है कि कुट्टू से बने पकवान खाने से बचें। सिंघाड़े का आटा और मखाने से बने पकवानों को ठंडे पेय पदार्थ जैसे छाछ-दही के साथ सेवन करें और पर्याप्त मात्रा में पानी का पीएं। खाद्य कारोबारी पुराने स्टाक की बिक्री ना करे।