Bigg Boss 18: लॉन्च से 4 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया बैकआउट, सलमान के शो में नहीं लेंगी हिस्सा

सलमान खान के बिग बॉस 18 में इस साल सिर्फ टीवी सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई मशहूर एक्टर्स को भी शामिल किया जाने वाला है. लेकिन हाल ही में लॉन्च से महज 4 दिन पहले बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ने शो से बैकआउट किया है.

सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टीवी पर वापसी कर रहा है. हाल ही में ऑन एयर हुए बिग बॉस सीजन 18 के प्रोमो में सलमान खान ने शो की ऑडियंस को बताया था कि उनका शो 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है. खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने सलमान खान के शो में शामिल होने वाली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम दर्शकों के साथ शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि निया शर्मा इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रही हैं. एक तरफ जहां बिग बॉस के घर में जाने वाले नामों की चयनप्रक्रिया पूरी हो गई है, वहीं दूसरी तरफ सुनने में आ रहा है कि ईशा कोप्पिकर ने शो के शुरू होने से 4 दिन पहले बिग बॉस से बैकआउट किया है.
ईशा कोप्पिकर का नाम इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के लिए चर्चा में आ चुका है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का शो में जाना लगभग कंफर्म हो गया था. लेकिन फिर आखिरी समय पर ईशा का शो में जाना कैंसिल हुआ. लेकिन बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां कुछ भी हो सकता है. इन 4 दिनों में अगर मेकर्स ईशा को मनाने में कामयाब होते हैं, तो वो इस शो में एंट्री कर सकती हैं.
शामिल होंगे कई बड़े चेहरे
ईशा कोप्पिकर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस शांति प्रिया और शिल्पा शिरोडकर के नाम की भी चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक इन दोनों में से शिल्पा शिरोडकर ने मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ और भी कई सेलिब्रिटी हैं, जो बिग बॉस 18 के घर में एंट्री कर सकते हैं, इन सेलिब्रिटीज में ऐलिस कौशल, शोएब इब्राहिम, नायरा बनर्जी, मीरा देवस्थले, अविनाश मिश्रा, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे, शहजादा धामी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
नहीं होगी लाइव फीड
बिग बॉस को टीआरपी चार्ट पर हिट बनाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि हर दिन दर्शक बिग बॉस का एपिसोड टीवी पर देखें, इसलिए जियो सिनेमा पर 24 घंटे होने वाला लाइव टेलीकास्ट इस साल बंद किया जाएगा. लेकिन इस बारे में अब तक जियो सिनेमा या कलर्स टीवी की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों