Haryana Chunav:MLA लीलाराम ने सुरजेवाला को दी चेतावनी: चुनाव औकात में रहकर लड़ें, नहीं तो…”

हरियाणा चुनाव में अब राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. यहां कैथल के विधायक लीलाराम ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को अल्‍टीमेटम दे दिया है. उन्‍होंने कहा है कि अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में ही तो दूर कर ले. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

स्‍थानीय विधायक लीलाराम में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से चेतावनी दी है. लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लड़ेंगे. अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है. अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में ही तो दूर कर ले. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं. इस मामले में सीएम नायाब सिंह सैनी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति गुंडागर्दी करेगा तो हम गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे.

बात दें कि आज कैथल में उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे. जहां मंच से बोलते हुए लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला के कार्यकर्ता आजकल बदतमीजी पर उतर आए हैं. हम जो होर्डिंग लगवाते हैं उनको वो लोग रात को उतरवा देते हैं. जो सड़कों पर पोस्टर लगवाते है उनको फाड़ देते हैं. जबकि उन्होंने आज तक सुरजेवाला के कोई भी होर्डिंग और पोस्टर नहीं हटवाए. लीलाराम में चेतावनी देते हुए कहा कि सुरजेवाला अगर किसी गलतफहमी में होंं, तो दूर कर लें. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं हैलीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडे़ंगे. अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है. बता दें कि पिछले चुनाव में भी लीलाराम और रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के आईटीआई बूथ पर झगड़ा हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आई थीं. जिला प्रशासन द्वारा अब आईटीआई बूथ को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा हुआ है.

कोई व्यक्ति गुंडागर्दी करेगा तो हम गुंडागर्दी चलने नहीं देंगेइसको लेकर पूछे गए प्रश्न पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि चुनाव प्यार से होना चाहिए, शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए; शालीनता के साथ होना चाहिए. विधायक लीला राम के कहने का भाव यह है कि अगर कोई व्यक्ति गुंडागर्दी करेगा तो हम गुंडागर्दी को चलने नहीं देगे. और यह मैं भी कह रहा हूं अगर कोई व्यक्ति गुंडागर्दी करेगा तो हम गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों