Business News: सरकार की नई पहल: युवाओं को हर महीने 5000 रुपये का लाभ, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Central Government Scheme: केंद्र सरकार जल्द ही भारत के युवाओं के लिए एक खास योजना शुरू करने वाली है. इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में पेश किए गए वित्त वर्ष 2024-25 के बजट के दौरान की थी। यह योजना भारत के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद करेगी, साथ में हर महीने 5000 रुपये भी इस योजना में युवाओं को दिए जाएंगे, हम बात कर रहें केंद्र सरकार की इंटर्नशिप स्कीम के बारे में।
बजट 2024 में वित्त मंत्री ने भारत के युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की थी. इस स्कीम के लिए अभी सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. केंद्र सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) जल्द ही केंद्र सरकार की इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत के लिए गाइडलाइन जारी करने वाला है. इस योजना के लिए गाइडलाइंस अगले हफ्ते तक जारी हो सकती है. साथ में युवाओं के लिए इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरू किया जा सकता है।
जाने क्या है स्कीम
इस योजना के तहत 21 से 24 साल की उम्र वाले युवाओं को सरकार इंटर्नशिप देगी. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कॉर्पोरेट लाइफ का एक्सपीरियंस देना है, जिससे युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी होगी. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में युवाओं को कंपनी द्वारा 5000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इसके लिए 500 रुपये कंपनी के CSR फंड से मिलेंगे, बाकी 4500 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ केवल वहीं युवा ले सकते हैं, जिसके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा न हो।