बिजनौर: मदरसा संचालक के बेटे पर 14 साल की छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां बुरहानदीन पुर बेगावाला गांव के एक मदरसे में 14 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे पर लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा को बुखार होने पर मदरसे के संचालक शाहनवाज के बेटे उस्मान ने उसे दवा देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान उस्मान ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह छात्रा उस्मान के चंगुल से बचकर अन्य छात्राओं के कमरे में चली गई।
अगले दिन छात्रा ने अपने रिश्तेदारों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद रिश्तेदारों ने मदरसे पहुंचकर इसकी शिकायत की। हालांकि, मदरसे के संचालक ने बदनामी के डर से मामले को दबाने की कोशिश की और छात्रा को शांत करने के लिए उसे लालच देने का प्रयास किया। इसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने उस्मान के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमों को तैनात किया है।