सोनीपत में EPFO के अधिकारी रिश्वत के जाल में गिरफ्तार: 15 लाख की मांग से मचा हड़कंप!

एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) की सोनीपत टीम ने सैक्टर-15 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) के असिस्टेंट कमिश्नर और एनफोर्समेंट अधिकारी को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ सोनीपत के सैक्टर-23 निवासी एक अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि निजी स्कूल की पी.एफ. से संबंधित शिकायत को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
अधिवक्ता मोहित ने ए.सी.बी. सोनीपत की टीम को जानकारी दी कि उनके मुवक्किल के विद्यालय की पी.एफ. संबंधी शिकायत को निपटाने के लिए ई.पी.एफ.ओ. के एनफोर्समेंट ऑफिसर मुकेश खंडेलवाल और पी.एफ. विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर निलांजन गुप्ता ने 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले उन्होंने 15 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 2 लाख रुपये पर सौदा हुआ। उनके खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज किया गया था, और इसके बाद उनके मुवक्किल की ओर से वह रकम लेकर गए थे। ए.सी.बी. के इंस्पेक्टर फतेह सिंह, ए.एस.आई. मंदीप और अन्य टीम सदस्य वहां जाल बिछाकर खड़े थे।