सारण में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने किया जेल भेजने का काम!

सारण में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार
बिहार के सारण जिले की रिविलगंज और जनता बाजार थाना की पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि रिविलगंज थाना की पुलिस खैरवार से नयका बाजार जाने वाली सड़क पर गश्ती और वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर उसके कागजात मांगे गए, तो उसने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे उसने मात्र दस हजार रुपए में खरीदी थी। पुलिस ने उसे और उसके साथी गोपाल कृष्ण यादव उर्फ मौला यादव और कुंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(4)/318(4)/336(3)/338/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार, जनता बाजार थाना की पुलिस मोड़ पर गश्ती के दौरान वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को कोई कागजात नहीं दिखाए। पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल सवारों ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल सीवान जिले से चुराई थी और इसे बेचने जा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार और सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ढोढपुर गांव निवासी रविशंकर कुमार उर्फ दीप को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(4)/317(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।