कबड्डी खिलाड़ी पर हमले के बाद MP नवीन जिंदल का तीखा बयान: कांग्रेस का घोषणापत्र जाली!

कबड्डी खिलाड़ी पर हमले के बाद MP नवीन जिंदल का तीखा बयान
जिंदल ने कहा कि इस तरह की हिंसा से खेल की गरिमा को नुकसान पहुंचता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को भी जाली करार दिया, यह कहते हुए कि यह केवल जनता को भ्रमित करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि असली मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय, विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है।
बता दें जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वे सतपाल जाम्बा के पक्ष में चुनाव प्रचार करें। ढांड में आयोजित सभा के दौरान उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा की टिप्पणियों का जवाब देते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को नकारात्मक बताया, यह कहते हुए कि उसमें केवल खोखले वादे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आठ तारीख को भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और वे अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे।