देवां गांव में BJP प्रत्याशी रणधीर पनिहार का जबर्दस्त विरोध, ग्रामीणों ने किया घेराव!

देवां गांव में BJP प्रत्याशी रणधीर पनिहार का जबर्दस्त विरोध
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है। इस बीच, प्रचार करने गए प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हिसार जिले की नलवा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी रणधीर पनिहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है। गांव-गांव में उनके खिलाफ विरोध बढ़ रहा है, जिससे भाजपा प्रत्याशी असहज नजर आए।
पहले रावलवास कलां और अब देवां गांव में ग्रामीणों ने रणधीर पनिहार को घेर लिया और सवाल-जवाब किए। कई देर तक ग्रामीण उनका पीछा करते रहे। ग्रामीणों ने किसान आंदोलन और खेती से जुड़े मुद्दों पर प्रश्न उठाए, जबकि पनिहार सवालों का जवाब देने से बचते दिखे। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ गई, और ग्रामीण युवाओं ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को उग्र होते देख पनिहार गांव से निकल गए। इससे पहले रावलवास कलां में भी उनका विरोध हुआ था। बहस के दौरान जब ग्रामीण पनिहार को घेरने लगे, तो उन्होंने भीड़ को हाथ से धकेलने की कोशिश की, जिसके चलते धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रणधीर पनिहार इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के रणबीर गंगवा से हार गए थे। इस बार रणबीर गंगवा को भाजपा ने बरवाला से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कुलदीप बिश्नोई के कोटे से रणधीर पनिहार को यह सीट दी गई है। कुलदीप बिश्नोई लगातार रणधीर पनिहार के लिए प्रचार कर रहे हैं।