वरिष्ठ पत्रकार को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
आनंद पब्लिक, महराजगंज
(लालजी यादव)
आनन्दनगर/ महराजगंज।दीपावली के पावन पर्व पर प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज की तहसील इकाई फरेंदा ने एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षो से अपनी लेखनी से जनपद को दिशा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार पांडेय को सम्मान किया।यह मूल निवासी फरेंदा के हैं। जिला अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के निर्देशन और तहसील अध्यक्ष सुनील पांडेय के नेतृत्व में प्रेस क्लब की टीम महामंत्री देवानंद यादव,उपाध्यक्ष राहुल सिंह, मीडिया प्रभारी आर के सिंह यादव और वैभव सिंह ने अशोक पांडेय के निवास पर जाकर उनका हालचाल जाना और उन्हें अंगवस्त्र, उपहार व दीवाली की मिठाई भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।वह 1980 के दशक में हिंदी दैनिक अखबार से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की थी और अन्य प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपनी लेखनी का लोहा मनवाया। वे पत्रकारिता के साथ-साथ अध्यापक के क्षेत्र में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।अब वह मैग्जीन व समाचार पत्रों में कलम को धार दें रहें हैं। उन्होंने अपने पुराने पत्रकारिता के अनुभव साझा किए गए, तो माहौल भावुक हो उठा। वरिष्ठ पत्रकारों की जुबानी कई ऐतिहासिक समाचारों और अनुभवों की चर्चा हुई, जिसने मौजूद युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के मूल्यों और संघर्षों की जीवंत झलक दी।यह मुलाकात सभी के लिए यादगार बन गई। इस आत्मीय भेंट से अत्यंत प्रसन्न दिखे और उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को ढेरों आशीर्वाद दिए। उन्होंने ने यह सिद्ध कर दिया कि दीपावली केवल रोशनी और मिठास का पर्व नहीं, बल्कि संबंधों को और गहराई से जोड़ने का भी एक माध्यम है।

चोरी छिपके सरकारी राशन को बेचने के फिराक मे ग्रामीणों ने रंग हाथ पकड़ा,किया हंगामा
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
गूंजते जयकारों और दीपकों की जगमगाहट से गणेश और लक्ष्मी जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजन पाठन धन धान्यऔर सुख समृद्धि के लिए आवाह्न
नवनिर्मित शहीद दिनेश सिंह पार्क का लोकार्पण विधायक पनियरा एवं अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल द्वारा किया गया
विकास की गंगा के साथ बच्चों का पठन पाठन करेंगे समुचित व्यवस्था, अधूरे कार्यों की प्राथमिकता होगी:संदीप युवा प्रत्यासी
महिलाओं को सशक्त बना रहे मोदी: जयनाथ कुशवाहा
वरिष्ठ पत्रकार को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित