नाम में करेक्शन के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया NHM कर्मचारी, ACB के जाल में फंसने की पूरी कहानी!

महिला के नाम में करेक्शन के बदले रिश्वत लेते हुए एनएचएम कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तीन हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी तिलकराज पिछले छह वर्षों से क्षेत्र की पीएचसी छुड़ानी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर की भगत सिंह कॉलोनी के निवासी हरिओम ने एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह को बताया कि वह अपनी पत्नी रीना का नाम दस्तावेजों में रीना देवी करना चाहते थे, जिसके लिए एनएचएम कर्मचारी तिलकराज ने उनसे चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
हरिओम के अनुसार, उसने पहले तिलकराज को एक हजार रुपए दे दिए थे। इसके बाद, बुधवार को जब तिलकराज ने बाकी के तीन हजार रुपए की मांग की, तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।