बढ़डा में चुनावी हलचल: निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर ने खुद को बताया असली कांग्रेस उम्मीदवार, बंसी लाल के दामाद को बताया ‘डमी’!

निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर ने खुद को बताया असली कांग्रेस उम्मीदवार
हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी से बागी हुए उम्मीदवारों ने कांग्रेस के चुनावी मैदान में उथल-पुथल मचा दी है। बढ़डा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर ने खुद को असली कांग्रेस उम्मीदवार बताते हुए बंसी लाल के दामाद सोमबीर श्योराण को डमी कैंडिडेट करार दिया है। कांग्रेस ने बढ़डा से सोमबीर श्योराण को टिकट दिया है, जो पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के दामाद हैं।
सोमवीर घसौला ने आज विधानसभा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसमें बड़ी भीड़ जुटी। इसके बाद उन्होंने हलके के दौरे पर निकलकर गांव गोकल और कलाली में भारी जनसमर्थन प्राप्त किया।
कार्यालय उद्घाटन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला ने कहा कि बढ़डा क्षेत्र से अपराध को जड़ से समाप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। घसौला पूर्व में भी समाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं, जैसे कि लड़कियों के लिए फ्री बस सुविधा, आंखों के कैंप और अन्य कई सामाजिक परियोजनाएं। हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने की बजाय बंसी लाल के दामाद सोमबीर श्योराण को उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद घसौला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।