आशीर्बाद स्पीच एंड हियरिंग सेंटर द्वारा फ्री कैंप का आयोजन
आशीर्बाद स्पीच एंड हियरिंग सेंटर द्वारा फ्री कैंप का आयोजन।
आनंद पब्लिक महराजगंज
रंजीत मोदनवाल
आज कल लोगो मे सुनने कि क्षमता दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। रोजमर्रा कि ज़िंदगी मे लोग अपने जीवन के सबसे अभिन्न अंग को नजर अंदाज करते जा रहे है।विभिन्न प्रकार के कान के उपकरण के ज्यादा इस्तेमाल से ये सब दिक्कत और बढ़ती जा रही।जिससे लोगों कि कान मे कई प्रकार के रोगों का का घर बन जा रहा जिससे लोगों को सुनने मे काफी परेसानी हो रही है। कान के इनफेक्शन बढ़ जाने के कारण लोगों गले मे भी दिक्कत हो जाता है। क्योंकि नाक कान गला ये तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए होते है।ये सारी बाते आडियोलाजिस्ट डॉ अजय कुमार वर्मा ने कही इसको मद्देनजर रखते हुए आशीर्बाद स्पीच एंड हियरिंग सेंटर के तत्वाधान मे लोगों को जागरूक करने के लिए आशीर्बाद स्पीच एंड हियरिंग सेंटर के मैनेजर सत्यम कुमार श्रीवास्तव के पहल पर 20 सितम्बर को महाराजगंज मे प्रमिला अल्ट्रासाउंड के सामने क्लीनिक पर तथा 27 सितम्बर को घुघली के बसंतपुर मे फ्री कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा कान के सुनाई कि जाँच, छोटे बच्चों के कान के सुनाई कि जाँच,कान के पर्दा का जाँच हकलाना तोतलाना स्पीच थेरेपी छोटे बच्चों मे मानसिक विलक्षण फिजियोथेरिपी आदि शामिल है। आशीर्बाद स्पीच एंड हियरिंग सेंटर के मैनेजर सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से अपील कि है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुँचे और अपना जाँच करवाये।

चोरी छिपके सरकारी राशन को बेचने के फिराक मे ग्रामीणों ने रंग हाथ पकड़ा,किया हंगामा
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
गूंजते जयकारों और दीपकों की जगमगाहट से गणेश और लक्ष्मी जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजन पाठन धन धान्यऔर सुख समृद्धि के लिए आवाह्न
वरिष्ठ पत्रकार को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
नवनिर्मित शहीद दिनेश सिंह पार्क का लोकार्पण विधायक पनियरा एवं अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल द्वारा किया गया
विकास की गंगा के साथ बच्चों का पठन पाठन करेंगे समुचित व्यवस्था, अधूरे कार्यों की प्राथमिकता होगी:संदीप युवा प्रत्यासी