कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा: चंडीगढ़ जा रहे 3 युवकों की मौत, फौजी दोस्त को छोड़ने का था सफर

कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा
हरियाणा के कैथल जिले में, अपने गांव सतनाली (जिला महेंद्रगढ़) से दो युवक अपने दोस्त फौजी परमिंद्र को चंडीगढ़ छोड़ने के लिए जा रहे थे। रात करीब 2 बजे, जब वे कैथल के गांव करोड़ा के पास नेशनल हाईवे 152-डी पर पहुंच रहे थे, उनकी स्कार्पियो गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय कृष्ण, 25 वर्षीय सुदीप और 32 वर्षीय परविंद्र फौजी शामिल हैं।
जांच अधिकारी रामवीर शर्मा के अनुसार, परविंदर भारतीय सेना में सेवा में थे और छुट्टी पर घर आए हुए थे। वीरवार देर रात वह अपने दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। तेज बारिश के चलते रास्ते में एक ट्रक धीमी गति से चल रहा था, और अचानक उनकी गाड़ी की टक्कर उस ट्रक से हो गई। इस हादसे में मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों के शव को फिलहाल जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों को सूचित किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।