ड्यूटी पर जाते वक्त युवती ने मेट्रो के आगे छलांग लगाई, इलाज के दौरान मौत

ग्रीन लाइन की बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर वीरवार दोपहर को दर्दनाक घटना हो गई। यहां एक युवती ने मेट्रो रेल के आगे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल हुई युवती ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में नर्स थी और डॉक्टर की पढ़ाई भी कर रही थी। वीरवार को वह अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, जब उसने बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर अचानक मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से स्टेशन प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया।
मेट्रो स्टाफ और यात्रियों ने युवती को तुरंत संभाला और उसे नजदीक के अस्पताल में ले गए, लेकिन इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने फिलहाल घटना को आत्महत्या मानते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।