ऋषभ पंत ने किया ऐलान: नीरज चोपड़ा के Paris Olympics 2024 में गोल्ड जीतने पर फैंस के लिए इनाम, करना होगा ये खास काम।

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के क्वालिफाइंग राउंड में धमाका करते हुए एक ही हैवेलिन में वह कर दिया जिसकी उनसे उम्मीद थी। उन्होंने फाइनल में जगह बना ली। पहली बार में ही उन्होंने डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए निर्धारित मार्क हासिल कर लिया।
नीरज चोपड़ा अब फाइनल में पहुँच गए हैं और उनसे एक और गोल्ड की उम्मीद की जा रही है। इस बीच भारतीय टीम के धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋषभ पन्त ने नीरज के गोल्ड जीतने पर इनामी राशि की घोषणा की है। नीरज चोपड़ा ग्रुप बी में थे और नीरज चोपड़ा भाला फेंकने के लिए सबसे पहले आए और तहलका मचा दिया। उन्होंने सीजन बेस्ट 89.34 मीटर का भाला फेंककर इतिहास रच दिया और फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। सभी 32 एथलीटों में नीरज चोपड़ा टॉप पर रहे।
ऋषभ पन्त ने एक्स पर लिखा कि अगर कल नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतते हैं तो मैं इस ट्वीट को लाइक और कमेंट्स करने वाले लकी विनर को मैं 100089 रुपये का भुगतान करूँगा। अटेंशन पाने की कोशिश कर रहे बाकी टॉप दस लोगों को फ्लाईट टिकट मिलेंगे। आइये मेरे भाई के लिए भारत और दुनिया भर से समर्थन प्राप्त करें।
हालांकि ऋषभ पन्त को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम दूसरा मुकाबला हारकर परेशानी में है, ऐसे में तीसरे एकदिवसीय के लिए उनको टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पेरिस ओलंपिक में भारत को अब तक मिले तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं। भारतीय दल के लिए मनु भाकर ने अच्छा काम किया। हालांकि अभी रेसलिंग में विनेश फोगाट फाइनल में हैं। नीरज चोपड़ा का भी फाइनल मुकाबला है। इसके अलावा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू का मैच भी होना है, भारत को अभी और मेडल मिलने की उम्मीद है।