राधा बन फोटोशूट कराना पड़ा तमन्ना भाटिया को भारी , जमकर हुईं ट्रोल

ClipDown.App_456887688_531415942663155_6146356563787403809_n

तमन्ना भाटिया ने इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, तमन्ना भाटिया ने एक फोटोशूट करवाया था जिसमें वो राधा बनी थीं। इस फोटोशूट की तस्वीरें जब तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं तो लोगों ने उनपर निशाना साधा। ट्रोल्स तमन्ना भाटिया के आउटफिट को लेकर उनपर बुरी तरह भड़क रहे थे। सोशल मीडिया पर हुई इस भयंकर ट्रोलिंग के बाद तमन्ना ने वो तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

फोटोशूट के बाद ट्रोल हुईं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने फेमस फैशन डिजाइनर करण तोरानी के फोटोशूट के लिए तस्वीरें क्लिक करवाई थीं। करण तोरानी के इस कैंपेन का नाम ‘लीला: द डिवाइन इल्यूजन ऑफ लव’ था। कैंपेन में राधा-कृष्ण के बीच प्यार की अलग-अलग स्टेज दिखाई गईं थीं। राधा के रूप में जहां लोगों ने तमन्ना भाटिया की जमकर तारीफ की। वहीं, कुछ लोगों ने तमन्ना भाटिया के कपड़े देखकर ट्रोलिंग शुरू कर दी।

तमन्ना की तस्वीरें देख क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट से तमन्ना की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- “अपनी सेल्स के लिए हमारी प्यारी राधा रानी और श्री कृष्ण के सबसे पवित्र रिश्ते का सेक्सुअलाइजेशन करना बंद करो! तुम मूर्ख हो! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई।” वहीं, एक यूजर ने वीडियो शेयर करके तमन्ना पर तंज कसते हुए उन्हें उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया।

तमन्ना और करण दोनों ने डिलीट कीं तस्वीरें

इसके बाद, तमन्ना और करण तोरानी दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया से इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। हालांकि, इस पूरे विवाद पर अभी तमन्ना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों