BIHAR NEWS: शिक्षक दिवस पर टिचरों का प्रदर्शन; सरकार से मांग रहे वेतन

हम शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार से गुहार लगाने आए हैं कि हम लोगों को भी पेट में कुछ दीजिए, हम लोगों को वेतनमान दे दीजिए ताकि हम भी अपना सिर झुका कर नहीं बल्कि सिर उठा कर जी सकें।



देश भर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन का शिक्षकों के लिए विशेष महत्व है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में कई शिक्षक इस दिन हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। इन वित्तरहित शिक्षकों ने JDU कार्यालय का घेराव किया। शिक्षकों ने सरकार से गुहार लगाई कि उनके कटोरे में वेतनमान डाला जाए।

पटना में यह शिक्षक हाथ में कटोरा और पोस्टर बैनर लेकर सड़क पर उतरे थे। एक शिक्षक के हाथ में पोस्टर था और उसपर लिखा गया था, ‘हम हैं शिक्षक वित्तरहित, अब हमारा भी निदान करो।’ एक पुरुष शिक्षक के हाथ में जहां कटोरा नजर आया तो वहीं एक महिला शिक्षिका भी पटना की सड़क पर हाथ में कटोरा लिए नजर आईं। महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सरकार से गुहार लगाने आए हैं कि हमारे कटोरे में वेतनमान डाल दो।

एक महिला ने कहा, ‘हम लोगो को 35 साल से वेतन नहीं मिलता है। हम लोग धरना करते-करते थक गए हैं। इसलिए नीतीश कुमार से गुहार करते हैं कि हम लोगों को वेतन दे दीजिए।’ महिला शिक्षिका ने कहा, ‘अगर नीतीश कुमार हमारे ऊपर ध्यान देते तो हम कटोरा लेकर नहीं खड़े होते। इस कटोरे के जरिए हम सरकार से कहना चाहते हैं कि हम लोग गरीब हैं और हम भीख मांग रहे हैं, हम भूखे हैं। हम शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार से गुहार लगाने आए हैं कि हम लोगों को भी पेट में कुछ दीजिए, हम लोगों को वेतनमान दे दीजिए ताकि हम भी अपना सिर झुका कर नहीं बल्कि सिर उठा कर जी सकें।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों