BIHAR NEWS: मोतीहारी में दो माह से राशन का वितरण नहीं; कौन खा गया राशन, ग़रीबों के पास खाने का अनाज नहीं

सुभाष साह आदि का कहना है कि डीलर ने अनाज उठाव के बाद भी दो माह से राशन का वितरण नहीं किया है। इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।



बिहार के मोतिहारी के नीमचक बथानी प्रखंड के औरैया पंचायत के सैकड़ों गरीबों को पिछले दो महीने से राशन का अनाज नही मिला है। इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उक्त पंचायत के वार्ड संख्या नौ के राशन उपभोक्ता राजेश्वर पंडित, मंशी पंडित, ताराचंद साह, हरिनारायण राय, रामनारायण राय, सुभाष साह आदि का कहना है कि डीलर ने अनाज उठाव के बाद भी दो माह से राशन का वितरण नहीं किया है। इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वही, विभागीय सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय डीलर द्वारा करीब डेढ़ सौ क्विंटल अनाज का वारा न्यारा कर लिया गया है। इसका खुलासा होते ही विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया है। लोगों का मानना है कि स्थानीय एमओ विक्रम कुमार द्वारा प्रतिमाह डीलर के भंडार स्टॉक का सत्यापन किया जाता है। फिर ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हुई,जांच का विषय है।

इस मामले का खुलासा तब हुआ है जब उक्त पंचायत के नव अनुज्ञप्तिधारी डीलर उदय कुमार यादव को उनके जविप्र विक्रेता विक्रेता पिता रामजी राय के टैग विक्रेता अब्दुल करीब से प्रभार लेना है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, औरैया पंचायत के पीडीएस डीलर दिवंगत रामजी राय के जुलाई 2023 में मरणोपरांत उनके जन वितरण प्रणाली के दुकान को स्थानीय डीलर अब्दुल करीम के दुकान से टैग कर दिया गया। दुकान टैग होने के बाद से रामजी राय के सभी उपभोक्ताओं को डीलर अब्दुल करीम के द्वारा राशन वितरित किया जाता रहा। इसी बीच गत जुलाई महीने में अनुकंपा के आधार पर दिवंगत डीलर के पुत्र उदय कुमार यादव को पीडीएस डीलर की अनुज्ञप्ति एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित द्वारा निर्गत कर दिया गया तथा नव अनुज्ञप्ति प्राप्त डीलर उदय कुमार यादव को माह अगस्त का खाद्यान्न उपभोक्ताओं को वितरण करने का आदेश मिला।

आदेश के साथ ही टैग डीलर अब्दुल करीम को दिवंगत डीलर के संपूर्ण प्रभार देने का निर्देश भी दिया गया। जिसमें ई पॉश मशीन,अवशेष खाद्यान्न,किरासन तेल भी शामिल है।एसडीओ के निर्देश के आलोक में टैग डीलर अब्दुल करीम द्वारा पॉश मशीन तो दिया जा रहा है लेकिन अवशेष खाद्यान्न करीब दो सौ क्विंटल का प्रभार नही मिल रहा है। इस कारण प्रभार का लेन देन अटका हुआ है,जिससे गरीबों को अभी तक अनाज नहीं मिल सका है।

इस आशय को लेकर उदय कुमार यादव ने एसडीओ को आवेदन देकर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है और आवेदन के आलोक में एसडीओ ने भी एमओ विक्रम कुमार को पत्र जारी करते हुए अविलंब नव अनुज्ञप्ति धारी डीलर को संपूर्ण प्रभार चौबीस घंटे के अंदर सौंपने का आदेश दिया गया था। एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एमओ विक्रम कुमार को जांच का निर्देश दिया है। जांचोपरांत अगर गड़बड़ी मिली तो डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों