यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच जौनपुर में हुआ मुठभेड़

xr:d:DAFfs5EZ9gE:866,j:5061314110027818867,t:23062013

xr:d:DAFfs5EZ9gE:866,j:5061314110027818867,t:23062013

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सुल्तानपुर कस्बे में यूपी एसटीएफ और डकैतों के बीच एनकाउंटर देखने को मिला। दरअसल यहां भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती करे वाले गिरोह के सदस्यों के साथ यूपी एसटीएफ की टीम की सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई। घटना में शामिल डकैतों से एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही व पुलिस उपाधीक्षक विमन सिंह की टीम से मिशीरपुर पुरैना में मुठभेड़ हुआ। इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपियों में से 1 लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद घायल आरोपी मंगेश को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

जौनपुर में एसटीएफ का एनकाउंटर

बता दें कि एनकाउंटर के बाद घटनास्थल से एसटीएफ की टीम ने एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर व डकैती से संबंधित आभूषण को बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक घायल अभियुक्त मंगेश पर पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कई मंचों से बोल चुके हैं कि राज्य में बेटियों और व्यापारियों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी बीच मोबाइल और चैन स्नैचरों पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इस बीच यूपी के नोएडा में एक मुठभेड़ देखने को मिली है।

नोएडा में स्नैचर के साथ मुठभेड़

नोएडा में हुए इस मुठभेड़ में स्नैचर के पैर में गोली लगी है। दरअसल मामला सेंट्रल नोएडा के सेक्टर 63 का है। यहां पुलिस ने मुठभेड़ में एक मोबाइल व चैन स्नैचर के पैर में गोली मारी। दबोचे गए आरोपी के कब्जे से 6 मोबइल, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बता दें कि शातिर लुटेरे पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बीते दिनों एक महिला पत्रकार से लुटेरे ने मोबाइल लूटा था। इस मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों