Paris Olympics: नौकायन में नेत्रा 21वें स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूकीं, पदक की उम्मीद टूटी

पेरिस ओलंपिक का 10वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। बैडमिंटन और कुश्ती में पदक की उम्मीद टूटने के बाद नौकायन में भी झटका लगा। भारतीय महिला नौकायन खिलाड़ी नेत्रा कुमानन सोमवार को व्यक्तिगत डिंगी स्पर्धा में नौवीं क्वालिफाइंग दौड़ के बाद 21वें स्थान पर रहीं। वह अब पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
बता दें कि क्वालिफाइंग चरण में कुल 10 दौड़ होती हैं जिसके बाद पदक दौड़ की लिस्ट तय की जाती है। हालांकि, 10वीं दौड़ खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई। नियम के अनुसार, क्वालिफाइंग दौड़ के बाद समय के मामले में केवल शीर्ष 10 ही पदक दौर में पहुंचते हैं। नेत्रा क्वालिफाइंग दौड़ के बाद 21वें स्थान पर रहीं।
नेत्रा ने नौवीं क्वालीफाइंग रेस में 43 प्रतिभागियों में से 10वें स्थान हासिल किया। इसी के साथ वह ओवरऑल तालिका में तीन स्थान के सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंची। अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही नेत्रा का पेरिस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहली क्वालिफाइंग रेस में था जिसमें वह छठे स्थान पर रहीं थीं। उनका सबसे खराब प्रदर्शन आठवीं रेस में था जहां वह निराशाजनक 31वें स्थान पर रहीं।