एक्शन थ्रिलर मिट्टी छोड़ने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साइन की प्रोड्यूसर महावीर जैन की दिलचस्प कमर्शियल फ़िल्म

शेरशाह जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस साल 2024 में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फ़िल्म योद्धा रिलीज़ हुई लेकिन यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक़ परफॉर्म नहीं कर पाई । इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नेक्स्ट फ़िल्मों को सोच-समझ कर साइन करने का फ़ैसला किया । हाल ही में खबर आई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निर्माता मुराद खेतानी और निर्देशक बलविंदर सिंह जंजुआ की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म मिट्टी को शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही छोड़ दिया । हालांकि मिट्टी को छोड़ने की वजह क्रिएटिव डिफ़रेनसेज बताए जा रहे थे ।
सिद्धार्थ ने एक ऐसी फिल्म साइन की है जो पूरी तरह से मनोरंजक है । इसमें कॉमेडी के साथ-साथ रोमांच का भी तड़का है । सिद्धार्थ ने इस फिल्म को साइन करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें पता है कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखे जाने वाले अवतार में पेश किया जाएगा । इसलिए, वह इस भूमिका के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं ।
सूत्र ने आगे बताया, इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन करेंगे । वह और उनकी टीम एक टॉप निर्देशक के साथ बातचीत कर रहे हैं । इस बारे में एक या दो सप्ताह में क्लीयर पिक्चर सामने आ जाएगी ।
सूत्र ने यह भी कहा, फ़िल्म का शीर्षक भी अभी तय नहीं हुआ है । सिद्धार्थ मल्होत्रा और महावीर जैन 2025 की पहली तिमाही में फ़िल्म को फ़्लोर पर लाने की सोच रहे हैं ।