योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किल, कर दी बड़ी मांग

उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों से बात की. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के सुर में सुर मिलाए. अपना दल एस के नेता आशीष पटेल ने मांग की है कि निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि आपके साथ अन्याय नहीं होगा. यह मेरी गारंटी है.
आशीष पटेल ने कहा कि आप लोगों को अगर पता चला हो तो अपना दल एस की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी यह मुद्दा उच्चतम स्तर पर उठाया है. मैं झूठ नहीं बोलता. मुझे ये लग रहा है कि आपकी समस्या का हल प्रक्रियागत समय की वजह से लग रहा है. जितनी हैसियत है उतनी ताकत से हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर कोई कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी तो वह हम लड़ेंगे. बेसिक शिक्षा मंत्री को मौका दीजिए वो आपके साथ अन्याय नहीं होंने देंगे.
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से आशीष पटेल ने कहा कि निश्चित तौर पर आपको इंतजार नहीं करना चाहिए था. आपके साथ न्याय पहले होना चाहिए था. मैं इतना जरूर आप सबसे कहूंगा कि तीन तरह की लड़ाई होती है. एक व्यवस्था की और एक राजनीतिक लड़ाई. यह दोनों लड़ाई किसने लड़ी है यह बताने की जरूरत नहीं है.