करनाल में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर सिख एकता दल का विरोध, फिल्म के खिलाफ अपील की

NyoWsK9nlG80BJeCa2zw

करनाल : कंगना रनौत अक्सर विवादों और चर्चा में रहती है। चर्चा का विषय कभी उनका बयान बनता है तो कभी उनकी फिल्म। अभी हाल ही में उनकी तरफ से किसान आंदोलन पर दिया गया बयान का गुस्सा शांत नहीं हुआ था, अब उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख नाराज नजर आ रहे हैं। ये फिल्म उस वक्त को बताती है जब देश में इमरजेंसी लगी थी और जो उस वक्त स्थिति थी। कंगना रनौत इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

सिख एकता दल की तरफ से करनाल के सेक्टर-12 में मॉल में जाकर पहले मूवी हॉल के प्रबंधन से सिख समाज के लोगों ने मुलाकात की और फिल्म को मूवी हॉल में ना लगाने के लिए कहा। उसके बाद सभी इकट्ठे होकर करनाल के सेक्टर-12 में गए और वहां पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ मुलाकात कर इस फिल्म के बारे में बताया और गृह मंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सिख एकता दल के सदस्यों का कहना है कि इस फिल्म में काफी ऐसे दृश्य हैं जो सिखों की भावना को आहत करते हैं, जिसके चलते वो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और वो चाह रहे हैं कि ये फिल्म करनाल के मूवी हॉल में ना लगे। बहराल कंगना और विवादों का गहरा नाता है। देखना ये होगा कि इस फिल्म को लेकर क्या स्थिति रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *