जैसलमेर में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या, शव 6 दिन बाद रेत में दबा मिला

जैसलमेर में पुलिस ने 6 दिन से लापता हजरत अली का शव बरामद कर लिया है। शव चारणवाला 250 आरडी इलाके में रेत के टीले में दबा हुआ था। हजरत अली की हत्या का मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों मुख्तार खान और पीराने खान को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्तार खान की पत्नी के साथ हजरत अली के अवैध संबंध थे, जिस कारण हत्या की गई और शव को रेत में दफन किया गया।
हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस शव को ले जाने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है। मुख्तार और पीराने खान ने हजरत अली को किडनैप कर मारपीट की और हत्या के बाद शव को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर शव को बरामद किया और हत्या का मामला दर्ज किया।