जन्माष्टमी पर प्रेमिका के घर हलवा खाने पहुंचा प्रेमी, ‘मीठा’ मिला, लेकिन ‘तीखा’ दर्द भी झेलना पड़ा

मीठे' के साथ 'तीखा' दर्द
जन्माष्टमी के दिन एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के घर जाना महंगा पड़ गया| मीठे में हलवा खाने के लिए पहुंचा था लेकिन घर वालों ने पकड़ लिया और अच्छे से पीट दिया| इतनी पिटाई हो गई कि इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा| पूरा मामला गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र का है| सोमवार (26 अगस्त) को प्रेमी अपनी प्रेमिका के बुलाने पर गया था| उसे क्या पता था कि उसके साथ ये कांड हो जाएगा|
जानकारी के अनुसार, जन्माष्टमी पर उसकी प्रेमिका उपवास पर थी| रात को अपने घर उसने अपने प्रेमी को मिलने के लिए और प्रसाद खिलाने के लिए बुलाया था| प्रेमी भी एक फोन पर भागा-भागा उसके घर पहुंच गया| इसके बाद प्रेमिका की चाची ने दोनों को कमरे में देख लिया| चाची को जैसे ही पता चला तो घर के अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी मिली| फिर लड़की के घर वालों ने युवक की जमकर कुटाई कर दी चोट लगने से वह जख्मी हो गया| प्रेमी रंजीत कुमार को इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है|
बारिश ने बिगाड़ दी प्रेमी की योजना
इस मामले में घायल प्रेमी रंजीत कुमार ने मंगलवार (27 अगस्त) को बताया कि उसकी प्रेमिका ने ही फोन कर जन्माष्टमी पर रात में एक बजे घर पर मिलने के लिए बुलाया था| वह उसके लिए हलवा भी बनाई थी| जब वह प्रेमिका के घर पहुंचा तो प्रेमिका ने खाने के लिए हलवा दिया| हलवा खाकर वह जाने वाला था तभी तेज बारिश होने लगी| वह बारिश के रुकने का इंतजार करने लगा तो प्रेमिका की चाची ने कमरे में देख लिया| उन्होंने बाहर से कमरा बंद कर दिया|
चाची ने परिजनों को इसकी जानकारी दी| युवक ने कहा कि रात के एक बजे से लेकर सुबह के चार बजे तक लोगों ने उसे पीटा है| प्रेमी ने कहा कि प्रेमिका ने ही बुलाया था इसलिए वह मिलने के लिए गया था| जानकारी मिलने के बाद गुरपा थाने की पुलिस प्रेमिका के घर पर पहुंची| इसके बाद प्रेमी को यहां से छुड़वाया| गुरपा थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है| इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है| अगर आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी|