डीएम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा कलेक्ट्रेट परिसर में वीवीपैट के स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस, गोदाम का निरीक्षण किया गया

IMG-20250721-WA0238

डीएम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा कलेक्ट्रेट परिसर में वीवीपैट के स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस, गोदाम का निरीक्षण किया गया

आनंद पब्लिक, महराजगंज
(ब्यूरो प्रभारी मो सलीमुल्लाह)
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीवीपैट के स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस / गोदाम का आज निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, विद्युत सुरक्षा आदि का अवलोकन किया। उन्होंने ईवीएम/विविपैट का रखरखाव भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में नियमानुसार ही प्रवेश को अनुमन्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी की क्रियाशीलता को 24×7 सुनिश्चित रखें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, गार्ड की तैनाती, विद्युत इंतजाम, रोस्टरवार कार्मिकों की ड्यूटी आदि को निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ईवीएम / वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में माह जुलाई, 2024 का मासिक निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित फार्मेट पर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम, रामकेर सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *