डीडीओ करुणाकर अदीब को पद से हटाया गया, प्रयागराज से भोलानाथ कन्नौजिया होंगे नए जिला विकास अधिकारी

Untitled-1

आनंद पब्लिक, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)

महराजगंज जिले में प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। श्रम एवं रोजगार विभाग के उपायुक्त (डीडीओ) करुणाकर अदीब को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। शासन के इस आदेश ने न केवल जिले में प्रशासनिक हलचल बढ़ा दी है, बल्कि इसे विभागीय अनियमितताओं और शिकायतों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार करुणाकर अदीब को अब लखनऊ स्थित ग्राम्य विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वहीं, उनकी जगह प्रयागराज में तैनात वरिष्ठ अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया को महराजगंज का नया जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) नियुक्त किया गया है।

संयुक्त सचिव प्रहलाद बरनवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि करुणाकर अदीब को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें तथा इसका प्रमाणक शासन और ग्राम्य विकास आयुक्त को शीघ्र उपलब्ध कराएं।

गौरतलब है कि करुणाकर अदीब का कार्यकाल महराजगंज में लगातार विवादों में रहा। विभागीय कार्यों में लापरवाही, योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता, और फाइलों के लंबित रहने जैसी शिकायतें समय-समय पर जिला स्तर से लेकर शासन तक पहुंचती रहीं। कई बार उनके खिलाफ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजे गए, लेकिन कार्रवाई की प्रतीक्षा होती रही।

अब जब शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर मुख्यालय से अटैच किया है, तो इसे स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि शासन ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।

भोलानाथ कन्नौजिया, जो अब महराजगंज में डीडीओ का कार्यभार संभालेंगे, उनसे विभाग और विकास कार्यों में नवीन ऊर्जा और पारदर्शिता की अपेक्षा की जा रही है। प्रयागराज जैसे बड़े जिले में कार्य कर चुके कन्नौजिया को प्रशासनिक अनुभव में दक्ष माना जाता है।

यह प्रशासनिक बदलाव महराजगंज जिले में विकास कार्यों और योजनाओं की मॉनिटरिंग में एक नया मोड़ ला सकता है। शासन की यह कार्रवाई यह संकेत देती है कि अब उत्तर प्रदेश सरकार कार्यशैली और जवाबदेही को लेकर गंभीर है, और लापरवाही या अनियमितता पर तत्काल हस्तक्षेप से पीछे नहीं हटेगी। फिलहाल यह मामला प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों