​चिकित्सकीय लापरवाही पर सख्ती: आनंदनगर के निजी अस्पताल का पंजीकरण निलंबित, ऑपरेशन थियेटर सील

7f15a85b-0194-4375-825a-575b842e

आनंद पब्लिक, महराजगंज

जनहित और स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महराजगंज जनपद के आनंदनगर स्थित डॉ. मार्कण्डेय लोक चिकित्सालय के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला के नेतृत्व में गठित निरीक्षण दल ने अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पकड़ीं, जिनमें चिकित्सकीय रिकॉर्ड का अधूरा होना, रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया में दस्तावेजों की कमी और ऑपरेशन थियेटर में मानकों की अनदेखी शामिल है। निरीक्षण के समय तीन नामित चिकित्सकों में से केवल डॉ. सौरभ अग्रहरी (एमबीबीएस) ही उपस्थित थे, जबकि अस्पताल के संचालक मनोज कुमार मिश्रा मौके पर मौजूद थे। मरीजों को रक्त चढ़ाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा सके, और बीएचटी (बैड हेड टिकट) नोट्स में निश्चेतक व सर्जन के हस्ताक्षर न होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। अस्पताल में आपात स्थिति हेतु कोई ऑन-कॉल डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं था। इन सभी खामियों के आधार पर न केवल ऑपरेशन थियेटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया, बल्कि अस्पताल का पंजीकरण भी निलंबित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने अस्पताल प्रबंधन को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है, अन्यथा यूपी क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने स्पष्ट किया कि जब तक दस्तावेज और संचालन मानक पूरी तरह अनुपालित नहीं हो जाते, अस्पताल का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों