
समर कैंप में खेलने वाले बच्चे मेडल से किए गए सम्मानित
खेल से होता है शारीरिक, मानसिक और अनुशासन का विकास..रामचंद्र कन्नौजिया
समर कैंप में खेलों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित करते कंपोजिट विद्यालय बरवा विद्यापति के प्रधानाध्यापक रामचंद्र कन्नौजिया
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा
पुरैना, महराजगंज।
सिसवा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बरवा विद्यापति में आयोजित समर कैंप के खेलों में शनिवार को प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रधानाध्यापक रामचंद्र कन्नौजिया ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर बच्चों के खुशी का कोई ठिकाना न रहा। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। कुशल खिलाड़ी विषम परिस्थितियों का सामना भी आसानी से कर लेते हैं। खेल में हर जीत का कोई मतलब नहीं होता है। सबसे आवश्यक है खेलों में प्रतिभाग करना। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। खेल से अनुशासन और परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम में राज, कृष्णा, आदित्य, उत्तम, सत्यम, अनिल, दुर्गेश, रानू, राकेश, बिमलेश मेडल से सम्मानित किए गए
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा अनुदेशक एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अनुज कुमार तिवारी, कला शिक्षा अनुदेशक रिंका वर्मा उपस्थित रहे।