सहारनपुर में सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म और रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सोमवार को इस मामले ने नया मोड़ ले लिया जब मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में लिया और थाने ले गई। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बरकरार है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का विवाद
चार दिन पहले इस्माइलपुर पठानपुरा के एक युवक की फेसबुक आईडी से इस्लाम धर्म और रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। युवक का दावा है कि उसकी आईडी हैक हो गई थी और किसी ने जानबूझकर पोस्ट डाली। घटना के बाद युवक खुद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी।
मुस्लिम समुदाय की गिरफ्तारी की मांग
पोस्ट वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और युवक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन सोमवार को समुदाय के युवाओं ने बड़ी संख्या में बस स्टैंड पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
तनावपूर्ण माहौल, पुलिस कर रही निगरानी
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि भीड़ में बाहरी लोग भी शामिल थे। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।