क्रिकेट हादसा: कैच लेने के दौरान टकराए खिलाड़ी, दर्दनाक मौत; चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न बिहार में मातम में बदला

बिहार के दरभंगा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। क्रिकेट खेलते वक्त एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई। कारण बस इतना था कि कैच लपकने के चक्कर में वह फील्डर से टकरा गया। देखते ही देखते उसकी हालत गंभीर हो गई।
उसे अस्पताल में भर्ती करवाा गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सब लोग हैरान हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के महिसारी गांव में हुआ। क्रिकेट खेलते हुए एक 15 वर्षीय युवक की दुखद मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब बॉलिंग कर रहे आशीष पासवान, जो महिसारी गांव के निवासी थे, बैट्समैन द्वारा हिट किए गए शॉट को कैच लपकने के दौरान पॉइंट फील्डर से टकरा गए।