Bihar News: घरेलू विवाद में 27 वर्षीय महिला ने खाया जहर, चार बच्चों को छोड़ गई पीछे

dead-body-8

छोटी-छोटी बातों पर और पारिवारिक जीवन में आए उतार चढ़ाव के बाद रिश्ते की डोर काफी कमजोर होते नजर आ रही है। सहरसा जिले में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें माता-पिता को अपने संतान का फिक्र नहीं रहता है तो संतान को माता-पिता या फिर अपने परिवार का मोह नहीं रह रहा है। लोग परेशानी से जूझने के बजाय आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं।

ताजा मामला बनगांव थाना इलाके के चैनपुर गांव का है। एक महिला ने घरेलू विवाद में जहर खा लिया, जिसकी मौत निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गयी। सूचना मिलते ही बनगांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। मृतका की पहचान चैनपुर वार्ड 14 निवासी अजय कुमार झा की 27 वर्षीय पत्नी सपना झा के रूप में हुई है। मृतका को चार संतान है, जिसमें एक छह साल की बेटी, दूसरा पांच साल का बेटा, चार साल की बेटी और तीन साल का बेटा शामिल है। मृतका के पति प्राइवेट टीचर हैं।

पति ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे उठी और हमने कहा कि जल्दी उठा कीजिए। इसके बाद कोई बात नहीं और फिर हम गांव मे बांस काटने के निकल गए। दोपहर बाद घर लौटे। इसी दौरान उसने जहर खा लिया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाने की कई बार कोशिश किया, लेकिन नहीं गई, जिसके बाद किसी तरह गांव में ही इलाज शुरू करवाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बनगांव पुलिस को सुचना दी गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि एक महीने पहले ही मृतिका के ससुर जो होमगार्ड में थे का निधन हुआ था। इस बाबत बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि महिला ने कोई दवाई खा ली थी। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों