नालंदा, बिहार में बुजुर्ग की निर्मम हत्या , आँखें निकाल और उनके प्राइवेट पार्ट को भी किया क्षत-विक्षत
बिहार में एक भयावह हत्याकांड सामने आया है, जिसमें अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की दोनों आँखें निकाल लीं और उनके प्राइवेट पार्ट को भी क्षत-विक्षत कर दिया। नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के महा बिगहा गांव के पास बुजुर्ग बालकिशुन पाल की निर्मम हत्या कर उनका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। वे मंगलवार की शाम मवेशी के लिए दवा लेने बाजार गए थे और बुधवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव मिला।
बालकिशुन पाल के दामाद चंदन कुमार पाल ने बताया कि उनके ससुर के देर शाम तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह उनके शव को महा बिगहा गांव के पास फेंका हुआ पाया गया, जिसमें अत्यंत निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने पहले ईंट-पत्थर से सिर को कुचल दिया, फिर उनकी दोनों आँखें निकाल लीं और प्राइवेट पार्ट में ईंट-पत्थर भर दिए।
परिजनों का कहना है कि बालकिशुन पाल की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, इसलिए हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गांव में हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जिसमें अवैध संबंध या संपत्ति विवाद की बातें सामने आ रही हैं। बेन थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि परिवार वाले हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता रहे हैं। पुलिस हर संभव बिंदु पर जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।