क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवक को मारी गोली, पेट्रोल को लेकर हुआ विवाद

दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाली जेरठ चौकी के हिनौता तिराहे पर बुधवार शाम क्रिकेट खेलकर आ रहे एक बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। आरोपी घटना के बाद भाग निकले।
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। युवक का इलाज जारी है। पथरिया टीआई सुधीर बेगी भी घायल से जानकारी लेने जिला अस्पताल पहुंचे।
32 वर्षीय घायल हरिओम जाटव ने बताया कि रास्ते में उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। वहीं से आ रहे दो लोगों से उसने पेट्रोल मांगा। उन्होंने पेट्रोल नहीं दिया और बहसबाजी शुरू कर दी। विवाद के बीच मैं जैसे ही पलटा तभी पीछे से किसी ने गोली मार दी। मैं नहीं जानता कि आरोपी कौन हैं, लेकिन इतना पता है कि वह इस क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों की शक्ल देखकर वह पहचान जाएगा।