पल्ला थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बेटे पर पिता की हत्या का आरोप: पुलिस जांच जारी
पल्ला थाना क्षेत्र के अजय नगर पार्ट टू में एक मकान की पहली मंजिल पर 55 वर्षीय मोहम्मद अलीम की जलाकर हत्या कर दी गई। आरोप उनके 14 वर्षीय बेटे पर है। घटना देर रात 2 बजे हुई, जिसके बाद बेटा गायब हो गया। मकान मालिक रियाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि पिता अक्सर बेटे को पढ़ाई न करने, रुपये चुराने और गलत हरकतों की वजह से डांटता और मारता था। इसी के चलते बेटे ने हत्या कर दी। पुलिस ने किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मंगलवार शाम को पुलिस ने उसे ढूंढकर जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया।
घटना के समय मकान मालिक रियाजुद्दीन ने ऊपर के कमरे से चीखने और दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनी। सीढ़ियों से छत पर जाने की कोशिश की तो कुंडी बाहर से बंद पाई। पड़ोसी मोहम्मद अमाउल्ला उर्फ अमन ने छत कूदकर वहां पहुंचा और देखा कि कमरे में आग लगी थी और कुंडी बाहर से बंद थी। मोहम्मद अलीम अंदर से चीख रहा था और उसका बेटा वहां से भागता हुआ देखा गया। रियाजुद्दीन और अन्य लोगों ने मिलकर कुंडी खोली और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन तब तक अलीम की जलकर मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम ने जांच में पाया कि ज्वलनशील पदार्थ अलीम की चारपाई के नीचे और ऊपर डालकर आग लगाई गई थी।
मकान मालिक रियाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि अलीम यूपी मिर्जापुर का निवासी था और पिछले 5 महीने से अपने बेटे के साथ यहां किराये पर रह रहा था। वह अक्सर बेटे को डांटता और पीटता था। सोमवार को भी अलीम ने बेटे को घर से रुपये चुराने पर पीटा था। पुलिस ने बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की और उसे जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया।