Border 2: सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, झांसी में हो रही शूटिंग

varanae-thhavana-na-shanpr-ka-bradara-2-ka-shataga_fcd8e680ca5b4491094a3aaa96edebb2

अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग झांसी में शुरू कर दी है। फोटो में वह अभिनेता वरुण धवन के साथ पोज देते नजर आए, जो फिल्म में एक सैनिक की भूमिका निभाने वाले हैं।

तस्वीर में दिखे ये सितारे

सोशल मीडिया पर फिल्म की शुरुआत की जो तस्वीर शेयर की गई है, उसमें निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता और सह-निर्माता शिव चनाना और बिनॉय गांधी भी देओल के साथ पोज देते नजर आए।

फिलहाल किरदार तय नहीं

सनी देओल का किरदार ‘बॉर्डर 2′ में कैसा रहेगा फिलहाल ये तय नहीं है। फिल्म की शूटिंग झांसी में की जा रही है। फिल्म के लिए सनी देओल और वरुण धवन ने शूटिंग शुरू कर दी। दिलजीत दोसांझ ने अभी तक फिल्म की शूटिंग शूरू नहीं की है, वे जल्द ही टीम ज्वाइन करने वाली हैं।

बॉर्डर का सीक्वल है ये फिल्म

साल 1997 में आई देशभक्ति की ड्रामा फिल्म का सीक्वल बॉर्डर 2 के नाम से बनाया जा रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन और सनी देओल के अलावा अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं। फिल्म अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म बताई जा रही है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

‘बॉर्डर 2’ वीरता और साहस की कहानी है। पहली फिल्म की तरह ही दूसरी फिल्म को भी भव्य बनाने की कोशिश निर्माता कर रहे हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *