UP: पत्नी की हत्या के बाद लाश के साथ की हैवानियत, दिल दहला देने वाली घटना

आगरा के इरादतनगर थाना क्षेत्र के कुर्राचित्तरपुर स्थित गांव करोंधना में पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी। वो दो दिन पहले ही पत्नी को उसके मायके से लेकर आया था। घर लाने के बाद पत्नी के गले को फसल काटने वाली दरांती से काट दिया। उसके जमीन पर गिरने के बाद भी उसका दिल नहीं भरा, तो दरांती से ही पेट पर एक के बाद एक कई वार किए।
दुकान पर भेज दिए थे बच्चे
कातिल पति ने इससे पहले बच्चों को टॉफी लेने के बहाने दुकान पर भेज दिया। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। विवाहिता की मौत से आक्रोशित होकर उन लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस के मुताबिक, मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने हत्या की है।
डाैकी के गांव वाजिदपुर स्थित आसे का पुरा निवासी पुष्पा उर्फ राधा (32) की शादी 14 साल पहले गांव करोंधना स्थित बाग खिन्नी निवासी केशव कुशवाहा के साथ हुई थी। केशव खेतीबाड़ी करता है। उनके 2 बेटे 7 वर्षीय मोनू और 6 वर्षीय दीपू और 1 बेटी 8 वर्षीय मोनिका है। परिजनों ने बताया कि पति आए दिन झगड़ा करता था। इस पर पुष्पा बच्चों को लेकर मायके चली जाती थी। कुछ महीने से मायके में ही रह रही थी।
शनिवार को केशव ससुराल पहुंचा। पत्नी को घर ले जाने की बात कही। इस दाैरान विवाद भी हुआ। तब केशव ने पत्नी को अच्छी तरह से रखने का वादा किया। इस पर रविवार को बच्चे और पत्नी उसके साथ घर आ गए। सोमवार की शाम 6 बजे पति घर में आया। उसने बच्चों को रुपये दिए। दुकान से टाॅफी लाने भेज दिया।