हाथरस: नहर में गिरी स्विफ्ट कार, एक बच्चे समेत चार की मौत, तीन घायल

हाथरस में हसायन कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव बरसामई के पास एक स्विफ्ट नहर में गिर गई। हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, बाकी तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार सवार किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव वापस जा रहे थे।
रात्रि 2 बजे के लगभग सामने से कोई तेज लाइट पड़ने के कारण कार नहर में गिर गई।
देर से पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
लोगों का कहना है कि समय से पुलिस पहुंच जाती तो अन्य लोगों की जान भी बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस में घायलों को भेजा गया।