महाकुंभ: संगम में नाव पलटने से बचाए गए श्रद्धालु की अस्पताल में मौत, दो अब भी लापता

संगम में एक दिन पहले डूबे देवर-भाभी का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका। जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल पाया। उधर, अस्पताल में भर्ती दो लोगों में से एक श्रद्धालु की बुधवार रात मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बनी रही।
मंगलवार दोपहर 3:00 बजे के करीब संगम में हादसे में नौ लोग नदी में डूबे थे। इनमें से सात को बचा लिया गया था। जबकि, देहरादून के जीएमएस रोड मोहित विहार निवासी ललिता देवी (60) पत्नी बृजलाल प्रसाद व उनके फुफेरे देवर सुरेश चंद्र (65) लापता हो गए थे। बुधवार सुबह जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।