दिल्ली में बिजली संकट पर आप नेता आतिशी का बीजेपी पर हमला, कहा- “तीन दिन में सब समझ आ गया”
दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने राजधानी में हो रहे बिजली कटौती को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। आतिशी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली के कई इलाकों, जैसे मोहन गार्डन, सनलाइट कॉलोनी, राधेपुर, विकासपुरी, आनंद परबत, मलकागंज, तिलक नगर, उत्तमनगर और विकास नगर एक्सटेंशन में लंबे पावर कट्स की शिकायतें आ रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि संगम विहार में छह घंटे से ज्यादा के पावर कट हो रहे हैं, और सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। आतिशी ने BSES और TATA Power के डेटा का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी सरकार 24 घंटे बिजली मॉनिटर करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।
इन्वर्टर खरीदने को मजबूर लोग
आतिशी ने कहा कि लोग अब इन्वर्टर खरीदने को मजबूर हो गए हैं और उन्हें अहसास हो रहा है कि बीजेपी सरकार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर सकती। उन्होंने सवाल किया कि जब पीक डिमांड 8500 मेगावाट से ऊपर जाएगी, तब क्या होगा?
बीजेपी शासित राज्यों की तरह बिजली संकट का खतरा
आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में बिजली की स्थिति बेहद खराब है, और अब दिल्ली को भी उसी राह पर धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाने की कोशिश हो रही है, जहां घंटों बिजली गुल रहती है।
इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पढ़े-लिखे लोगों की सरकार और फर्जी डिग्री तथा गाली-गलौज करने वालों की सरकार के बीच यही फर्क होता है। अब दिल्ली वालों को यह एहसास हो रहा है।”