Kanpur: छह महीने से लापता बेटी की तलाश में बेहाल बुजुर्ग माता-पिता, जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार

कानपुर के बिल्हौर में छह महीने से लापता बेटी न मिलने से परेशान दंपती ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग दंपती रो-रोकर गेट पर ही बैठ गए। पीड़ित दंपती ने पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न होने की बात कही।
दंपती ने बताया कि लगभग छह महीने पहले उनकी 26 वर्षीय बेटी खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जब मंदिर के आसपास सीसीटीवी खंगाले, तो बेटी मंदिर से निकलकर ई-रिक्शा से जाती दिखाई दी थी।
करीब 30 मिनट तक गेट पर ही रोते रहे दंपती
इसका पीछा एक काली स्कॉर्पियो कर रही थी। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बेटी का अपहरण कर उसे गायब कर दिया है या उसकी हत्या कर दी है। हमें कुछ भी नहीं पता है। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही। करीब 30 मिनट तक गेट पर बैठकर रोते रहे।
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों का अपने साथ ले गई।