Varanasi News: खेत में मिला युवक का अधजला शव, सुबह टहलने निकले लोगों ने दी पुलिस को सूचना

वाराणसी जिले में लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का सरसों के खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया। हालांकि शव का शिनाख्त नहीं हो सका।
मंगलवार की सुबह गांव के लोग टहलने निकले। इस दौरान सरसों के खेत में एक युवक की कमर से उपर जली हुई लाश पड़ी थी।
लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोटवा चौकी इंचार्ज को दी। उन्होंने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
घटनास्थल पर डीसीपी वरूणा जोन सीपी मीणा, एसीपी रोहनिया तथा थाना प्रभारी पहुंचे।
वहीं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल पाया।