MLA की ननद के घर चोरी: बड़ी वारदात, स्कॉर्पियो से आए चोर, CCTV फुटेज मिले

कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में ननद के घर में हुई 90 लाखों की चोरी के मामले में जांच में तेजी लाने के लिए विधायक नसीम सोलंकी सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिलीं। मुलाकात के दौरान उन्होंने नुकसान का हवाला देकर कहा कि जल्दी कुछ कीजिए। पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जल्द घटना का खुलासा किए जाने का भरोसा दिया है।
उधर, मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं। एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक फुटेज में शातिर स्कॉर्पियो कार से आते नजर आए हैं। उस गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक की जांच में यह भी संभावना है कि घटना में कारोबारी का कोई करीबी शामिल हो। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।
90 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले
पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए डिफेंस कॉलोनी स्थित कारोबारी के मकान से लेकर आसपास के इलाकों में पुलिस ने 90 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा पुलिस की एक टीम शुक्लागंज उन्नाव तक मुखबिरों के संपर्क में है। जो तीन शातिर सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं, उनकी फोटो मुखबिरों के बीच बांट दी गई है। उनके जरिए भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।
90 लाख का माल लेकर फरार हो गए थे चोर
बता दें, संजयनगर स्थित टेनरी के संचालक जावेद आलम पत्नी शमीम बानो के साथ जाजमऊ डिफेंस कालोनी में रहते हैं। शुक्रवार देर रात जावेद के घर के पीछे स्थित घर से चोर उनके घर में घुस आए थे। चोर जेवर और नकदी समेत 90 लाख से माल लेकर भाग गए थे। जावेद की पत्नी शमीम बानो महाराजगंज जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बहन और विधायक नसीम सोलंकी की ननद हैं।