“संजय सिंह हों या कोई और AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।…” BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा का जवाब और शिकायत की धमकी
AAP का आरोप: 7 प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच सियासी तनातनी तेज हो गई है। AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके 7 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देकर पार्टी में शामिल करने की कोशिश की जा रही है।
संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा,
“इस बार भी भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली, इसलिए वे AAP को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी उम्मीदवारों को सतर्क रहने की सलाह देते हैं। भाजपा से आने वाले हर फोन की रिकॉर्डिंग करें और अगर कोई पैसे का ऑफर देता है तो हिडन कैमरे से वीडियो बनाएं।”
भाजपा ने आरोपों को बताया निराधार, ACB में करेगी शिकायत
AAP के आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि AAP नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा,
“संजय सिंह और उनके साथियों को अपने झूठे आरोपों के लिए माफी मांगनी होगी। दिल्ली भाजपा उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज कराएगी।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का जवाब
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा,
“अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पिछले 10 सालों में किसी भी असफलता की जिम्मेदारी नहीं ली है। पहले उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया, फिर चुनाव आयोग और EVM को निशाना बनाया। दिल्ली में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और हम विकास की नई कहानी लिखेंगे।”
क्या यह सियासी रणनीति या चुनावी माहौल बनाने की कोशिश?
यह पहली बार नहीं है जब AAP ने भाजपा पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। 2013 में भी AAP ने दावा किया था कि उनके उम्मीदवारों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई भाजपा विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है, या यह AAP की रणनीति मतदाताओं के बीच माहौल बनाने के लिए है?