दिल्ली चुनाव: एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, AAP ने नकारा, संजय सिंह ने की तीखी टिप्पणी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए निराशाजनक साबित हो रहे हैं। कुल 11 एग्जिट पोल में से 9 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है, जबकि सिर्फ 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए कुछ राहत की संभावना जताई गई है।
हालांकि, आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक परिणामों से बिल्कुल अलग होंगे। पार्टी का दावा है कि जनता ने उनकी सरकार के विकास कार्यों—शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी—पर भरोसा जताया है और एक बार फिर उन्हें सरकार बनाने का अवसर मिलेगा।
संजय सिंह का एग्जिट पोल एजेंसियों पर हमला
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन कंपनियों को ‘मसाज और स्पा चलाने वाली कंपनियां’ करार दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा,
“अगर मसाज और स्पा चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी, तो नतीजे क्या होंगे, यह सभी को पता है।”
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने इस बार भी आम आदमी पार्टी के काम को स्वीकार किया है और 8 फरवरी को जब चुनाव के असली नतीजे आएंगे, तब सच्चाई सामने आ जाएगी।
भाजपा को बढ़त, लेकिन AAP का दावा बरकरार
BJP समर्थकों के लिए एग्जिट पोल उत्साहजनक हैं, लेकिन AAP नेताओं का मानना है कि ये सिर्फ अनुमान हैं और अंतिम फैसला जनता के मतों से होगा। अब सबकी नजरें 8 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा।